देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने अवैध शराब लदी 3 पिकअप वैन को जब्त किया है. उत्पाद विभाग और जसीडीह पुलिस की संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब लदे तीनों वाहन चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है.
उत्पाद विभाग और जसीडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह के रास्ते देवघर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग और जसीडीह थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया और जसीडीह के नावाडीह से अवैध शराब लदा 3 पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कांग्रेस कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान जब उक्त पिकअप वैन को रोकने को कहा गया तो ड्राइवर ने गाड़ी तेज भगाना शुरू कर दिया. तभी उसे दौड़ा कर पकड़ा गया. इस दौरान 2 और पिकअप वैन पुलिस को देखकर भागने लगे. इस तरह से 3 शराब लदे पिकअप वैन को चालक सहित पकड़ लिया गया. जब तीनों पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई तो तीनों गाड़ी में पत्तल और सब्जी लोड था और उसके नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी हुई थी.