झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः अपराध को अंजाम देने से पहले तीन बदमाश सलाखों के पीछे, हथियार बरामद - देवघर में बिहार के तीन बदमाश पुलिस के हत्थे

देवघर में बिहार के तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस की गस्ती दल ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना को विफल कर दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और तीन मोबाइल बरामद किया है.

गिरफ्तार बदमाश

By

Published : Oct 2, 2019, 9:39 PM IST

देवघरःबाबा नगरी में बीती रात देवघर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर कॉलेज गेट के पास आपराधिक गतिविधि के लोग हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- बापू की जयंती: ईटीवी भारत की पहल को मशहूर हस्तियों ने सराहा

पूछताछ में बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब बदमाशों से पूछताछ की तो वह कुछ भी बताने में हिचकिचाने लगे. पुलिस ने जब जांच किया गया तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए. सभी तीन बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ की माने तो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के ख्याल से पांच लोग योजना बना रहे थे, जिसमें से तीन की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार बदमाश बिहार के रहने वाले हैं और दो फरार हैं. इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details