झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: कपड़ा कारोबारी से लूट का खुलासा, 3 बदमाश गिरफ्तार - Three criminals arrested in robbery case in deoghar

देवघर के मधुपुर में तीन दिन पहले कपड़ा कारोबारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बदमाशों की हिस्ट्री खंगालने में जुटी है.

Three criminals arrested in robbery case from businessman in Deoghar
कपड़ा कारोबारी से लूट का खुलासा

By

Published : May 20, 2021, 10:55 PM IST

देवघर:मधुपुर में तीन दिन पहले 17 मई को कपड़ा कारोबारी मोहम्मद शहाबुद्दीन से हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कांड में कपड़ा शामिल दो अपराधियों के अलावा कपड़ा व्यवसायी के मूवमेंट की जानकारी देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें:कहां रुका है विकास? पाषाण युग में जीने को मजबूर गुमला के इस गांव के लोग

इस लूट कांड में शामिल अपराधियों में कुंडा थाना इलाके के तपोवन के रहने वाले हरीश कुमार और मिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. लूट कांड के षड्यंत्र में शामिल और अपराधियों की गतिविधि की जानकारी देने के आरोप में मधुपुर थाना के पथलचपटी के वाशिम अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. लूट के पैसों की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details