देवघर: जिले में श्रावणी मेला के दौरान पदस्थापित 29 महिला आरक्षी और 1 पुरूष आरक्षी को सस्पेंड कर दिया गया है. सभी की ड्यूटी श्रावणी मेला के दौरान लगी थी. ड्यूटी में अनियमितता बरतने के आरोप में इनपर यह कार्रवाई की गई है.
श्रावणी मेला के दौरान पूरे राज्य से अधिकारियों और आरक्षियों को मेला के दौरान जगह-जगह ड्यूटी के लिए पदस्थापित किया जाता है. ताकि विश्वप्रसिद्ध सबसे लंबे दिनों तक चलने वाले इस श्रावणी मेला को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाया जा सके, लेकिन ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा अनियमितता बरती गई. जिसके बाद पुलिस कप्तान नरेंद्र कुमार सिंह ने सभी को सस्पेंड कर दिया है.