झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः पैसों से भरे बैग पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस - देवघर में चोरों ने गाड़ी में रखे पैसों से भरे बैग को उड़ा लिया

देवघर में चोरों ने गाड़ी में रखे पैसों से भरे बैग को उड़ा लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बैग में 4 लाख 51 हजार रुपये थे.

thieves stole a bag full of money in deoghar
गाड़ी में रखे पैसों से भरे बैग पर चोरों ने किया हाथ साफ

By

Published : Feb 9, 2021, 9:15 PM IST

देवघरः जिले के नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी के समीप होटल व्यवसायी की गाड़ी से 4 लाख 51 हजार की चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में बैंक लुटेरे गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के पहले और बाद में करता है पूजा

सचिन मिश्रा नामक होटल व्यवसायी की ओर से एसबीआई मेन ब्रांच से 4 लाख 80 हजार रुपये निकाले गए थे, जिसमें से 30 हजार रुपये इंश्योरेंस लिए जेब में रखकर बाकी पैसा अपने बैग में रखकर गाड़ी में रख दिया. मौका देख पैसों से भरे बैग पर किसी ने हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद बैंक सहित कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाला गया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा, जिसकी लिखित शिकायत नगर थाने को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details