देवघरःजिले के रिखिया थाना क्षेत्र के हरिलाजोरी मंदिर में सोमवार रात चोरों ने एक साथ तीन मंदिरों में हाथ साफ कर दिए. चोरों ने ताला तोड़कर दान में रखे पैसे को चुरा लिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
देवघरः तीन मंदिर के दान पेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस - देवघर में तीन मंदिर के दान पेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ
देवघर में सोमवार रात चोरों ने एक साथ तीन मंदिरों के दान पेटी का ताला तोड़कर पेटी में रखे पैसे पर हाथ साफ कर दिए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
![देवघरः तीन मंदिर के दान पेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस thieves steal in three temples in deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10939961-679-10939961-1615301021208.jpg)
तीन मंदिर के दान पेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ
इसे भी पढ़ें-पलामूः 62 हजार नगद के साथ चोर गिरफ्तार, चोरी के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल
सोमवार रात हरिलाजोरी मंदिर के सामने रखा दान पेटी, दुर्गा मंदिर का दान पेटी और मशान काली का दान पेटी का ताला चोरों ने तोड़कर पेटी में रखे पैसे पर हाथ साफ कर दिए. मंगलवार सुबह पुजारी ने मामले की जानकारी रिखिया थाना पुलिस को दी. जहां रिखिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इसके साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.