देवघर:जिला में मोहनपुर थाना क्षेत्र के तपोवन हरकट्टा गांव के बहियां के पास सोमवार की रात चोर हल्दिया बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी करने का प्रयास कर रहा था, चोरों ने टेंकर लगाकर गड्ढा खोदना शुरू ही किया था, कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद मंडल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और टैंकर को जब्त कर लिया, चोर भागने में सफल रहा.
देवघर के हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से तेल चुराने में चोर असफल, पुलिस ने टैंकर किया जब्त
देवघर में अक्सर हल्दिया बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी की घटना होती है. सोमवार को भी चोरों ने तेल चोरी के लिए गड्ढा खोदना शुरू ही किया था, लेकिन ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर जब्त कर लिया, हालांकि चोर भागने में सफल रहा.
तेल चुराने में चोर असफल
इसे भी पढे़ं:- देवघर में 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई लोगों को लगा चुका है चुना
घटना के बाद से मोहनपुर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में हल्दिया बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी किया जाता है. कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है, लेकिन अब भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.