झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबा भोले पर चढ़े नीर की होगी बॉटलिंग, मंदिर की बढ़ेगी आय

देवघर के बाबा मंदिर में रोजाना लाखों लीटर जल बाबा भोले पर अर्पित होता है, लेकिन यह जल यूं ही बर्बाद हो जाता है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अलग तैयारी की है, ताकि नीर बर्बाद न हो और आस्था को भी ठेस ना पहुंचे.

बाबा भोले पर चढ़ें नीर की होगी बॉटलिंग
बाबा भोले पर चढ़ें नीर की होगी बॉटलिंग

By

Published : Apr 2, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 7:46 PM IST

देवघर:बाबा मंदिर में रोजाना लाखों लीटर जल बाबा भोले पर अर्पित होता है. बाबा भोले पर चढ़ा नीर का जल यूं ही बर्बाद हो जाता है, लेकिन अब भोले पर चढ़ा नीर बर्बाद नहीं होगा. इसको लेकर जिला प्रसाशन पहल कर रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हरिहर मिलन में खूब उड़े गुलाल, बाबा भोले पर चढ़ाया गया अबीर

बाबा पर चढ़ा जल नहीं होगा बर्बाद

बाबा भोले पर चढ़े नीर को प्रोसेस कर अब जिला प्रशासन ब्रांडिंग की तैयारी में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक, बाबा भोले पर चढ़ा नीर अब संग्रह कर प्रोसेस कर बॉटलिंग किया जाएगा, जो 200 एमएल का होगा, जो बाबा मंदिर परिसर सहित बाबा मंदिर की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. श्रद्धापूर्वक भक्त नीर अपने घर मंगा सकते हैं. खासकर अब ऑनलाइन के माध्यम से बाबा पर चढ़ा नीर घर बैठे दूर देश से भी लोग मंगा पाएंगे. जिला प्रशासन की ओर से यह एक बेहतर पहल है.

अब बाबा मंदिर से निकलने वाला बाबा पर चढ़ा लाखों लीटर जल बर्बाद नहीं होगा, साथ ही आस्था पर भी सवाल खड़ा नहीं होगा. जिला प्रशासन की इस पहल से बाबा मंदिर की आय में भी इजाफा होगा.

Last Updated : Apr 2, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details