झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: एक घर में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के सामान की चोरी - चोरों का आतंक

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर में घुसकर पैसे, जेवर और लाखों के सामान की चोरी कर ली. सुबह जब घरवालों ने छानबीन शुरू की तो पास के खेतों में बक्सा और कुछ कागजात बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

theft in house in Deoghar
घर में चोरी

By

Published : Feb 11, 2021, 10:45 PM IST

देवघर: जिले में चोरों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अब गांवों में भी चोरों ने हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. जसीडीह थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इसे भी पढे़ं: देवघरः पैसों से भरे बैग पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार चोर दीवार फांदकर एक घर में दाखिल हो गए और दरवाजे का कुंडी तोड़कर पचास हजार रुपये, जेवरात सहित लाखों का समान लेकर फरार हो गए. पीड़ितों के अनुसार रात में नींद खुलने पर एक व्यक्ति को घर के मुख्य द्वार पर और दूसरे को बरामदे पर देखा, तभी हो हल्ला किया, जिसके बाद दोनो फरार हो गए, सुबह खोजबीन करने पर पास के ही खेतों में कागजात और बक्सा फेंका हुआ मिला. घटना कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details