देवघरः पिछले कई दिनों से देवनगरी में प्रचंड चिलचिलाती गर्मी से लोग काफी परेशान दिख रहें है. लगातार गर्मी में पारा 42 डिग्री तक जा पहुंच चुका था. ऐसे में शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया.
देवनगरी में लोग जहां पानी की विकट परिस्थिति से गुजर रहें है वहीं, बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. इस बारिश को देख लोग खुशी से सड़क पर तो कोई अपने घर के छत पर जाकर बारिश का आनंद उठाते दिखे.