देवघर: धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो दीप का बड़ा ही महत्व है. हिंदू धर्म में दीप को आत्मा और ईश्वर का प्रतीक माना गया है. इस बारे में बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि आज चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदसी तिथि दिन में 3 बजकर 41 मिनट से आरंभ हुई है. आज रविवार भी है और आज तृतीय अष्टमी त्रियोदशी तिथि भी हो, तो सिद्धि योग माना जाता है.
इतना ही नही त्रियोदशी तिथि की जया संज्ञा है और इसका स्वामी मंगल है. "कुजे जया" कुज मंगल को कहा जाता है. जिसका काम है लड़ना, शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना. उसी कारण से आज जया तिथि भी है, जो विजय प्राप्त कराएगी जो सिद्धि योग में पड़ा है. सिद्ध संपन्न जो विजय को संपन्न कराएगा. तिथि के अनुसार एवं दिन के अनुसार भी आज चंद्रमा पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में है. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र वाराही संहिता के अनुसार "अग्नेययां" अग्नि को बता रहा है और अग्नि दिशा का स्वामी शुक्र है. पूर्वा फाल्गुनी शुक्र का ही नक्षत्र है और शुक्र शुभ माना गया है और शुक्र को बल मिलेगा.