झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली कटौती से कपड़ा व्यवसायी परेशान, 9 अक्टूबर तक समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - बिजली विभाग को चेतावनी

देवघर में बिजली की समस्या से कपड़ा व्यवसायी पिछले दो वर्षों से परेशान है. विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कहलगांव से मिलने वाली बिजली तकनीकी खराबी होने के कारण 25 मेगावाट कम बिजली मिल रही है, जिसकी वजह से बिजली कटौती की जा रही है.

बिजली कटौती से कपड़ा व्यवसायी परेशान

By

Published : Sep 20, 2019, 5:41 PM IST

देवघर:शहर में पिछले दो वर्षों से अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम चल रहा है, जिससे बिजली में लगातार कटौती की जा रही है. बिजली की समस्या से कपड़ा व्यवसायी हलकान हैं. दुर्गा पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में हो रहे बिजली कटौती से कपड़ा व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. व्यवसायियों की माने तो दुर्गा पूजा ही एक मात्र पर्व है जब कपड़े का सबसे ज्यादा कारोबार होता है.

देखें पूरी खबर

कपड़ा व्यवसायियों ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि अगर 9 अक्टूबर तक बिजली आपूर्ति नियमित नहीं की जाएगी तो सड़कों पर आंदोलन की जाएगी. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शुभांकर झा ने कहा कि कहलगांव से मिलने वाली बिजली तकनीकी खराबी के कारण 25 मेगावाट कम मिल रही है जिसकी वजह से कटौती की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-देवघर AIIMS में पढ़ाई शुरू, 2019 सत्र में 50 सीटों पर हुआ एडमिशन

कार्यपालक अभियंता शुभांकर झा ने कहा कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, ताकि शहरी क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details