देवघर:शहर में पिछले दो वर्षों से अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम चल रहा है, जिससे बिजली में लगातार कटौती की जा रही है. बिजली की समस्या से कपड़ा व्यवसायी हलकान हैं. दुर्गा पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में हो रहे बिजली कटौती से कपड़ा व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. व्यवसायियों की माने तो दुर्गा पूजा ही एक मात्र पर्व है जब कपड़े का सबसे ज्यादा कारोबार होता है.
कपड़ा व्यवसायियों ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि अगर 9 अक्टूबर तक बिजली आपूर्ति नियमित नहीं की जाएगी तो सड़कों पर आंदोलन की जाएगी. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शुभांकर झा ने कहा कि कहलगांव से मिलने वाली बिजली तकनीकी खराबी के कारण 25 मेगावाट कम मिल रही है जिसकी वजह से कटौती की जा रही है.