देवघरः सूर्यग्रहण को लेकर सूतक लगने के कारण 26 दिसंबर को 3 घंटे तक बाबा मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे. 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण पूस मास की अमावस्या मूल नक्षत्र धनु राशि में होगा. ग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य होगा. भारत के अलावा नेपाल बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका मालद्वीप, मलेशिया, फिलीपींस समुंद्री क्षेत्र के साथ अरब देशों में दृष्टि गोचर होगा. सूर्योदय के प्रारंभ के समय अरव क्षेत्र से ग्रहण का प्रारंभ होगा, जिस कारण बाबा मंदिर में सभी मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे.
बहरहाल, 26 दिसंबर को सुबह लगने वाले सूर्यग्रहण को लेकर बाबा मंदिर के सभी 22 मंदिरों में पूजा पाठ बंद हो जाएगी. बाबा मंदिर के शरदार पंडा की माने तो सूर्यग्रहण लगते ही सूतक हो जाएगा जो कि सुबह 8:24 से लेकर 11:24 तक रहेगा. जहां भक्तों के लिए 3 घंटे सूतक के कारण सभी मंदिरों का पट बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद सूतक समाप्त होते ही पूरी विधिविधान के साथ पूजा पाठ शुरू कर भक्तों के लिए मंदिर के पट खोले जाएंगे और सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे.