देवघरः झारखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक जा रहा हैं, सूबे का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. तमाम राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी चुनावी विगुल फूंकते हुए, चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया. देवघर से अपनी संकल्प यात्रा का शंखनाद करते हुए पहली ही सभा में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला.
तेजस्वी ने बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ताबड़तोड़ आरोपों की झड़ी लगा दी. तेजस्वी ने मोदी पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सेना पहले भी अपना काम कर रही थी, अब भी कर रही है, लेकिन चुनाव के समय मोदी जी सीमापार के मुद्दों का हवाला देकर सेना के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. देशभक्ति के नाम पर जनता को इमोशनल ब्लैकमेल कर सियासी फायदा उठा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि अगर मोदी जी को देश की इतनी ही चिंता है तो गिरती अर्थव्यवस्था, भूख, भर्ष्टाचार, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से देश को उबारे. सेना को अपना काम करने दें.