झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः UPSC में तान्या अम्बष्ठ की शानदार सफलता, 237 वां स्थान हासिल किया - तान्या अम्बष्ठ को यूपीएससी में 237 वां स्थान

सिविल सर्विसेज परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. इसमें देवघर जिले के जसीडीह की तान्या अम्बष्ठ ने 237 वां स्थान हासिल किया है. बीआईटी मेसरा से बीटेक तान्या ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है.

तान्या अम्बष्ठ
तान्या अम्बष्ठ

By

Published : Aug 4, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 11:32 PM IST

देवघरः UPSC सिविल सर्विसेज का आज रिजल्ट घोषित हुआ है. इसमें जसीडीह की तान्या अम्बष्ठ ने 237 वां स्थान हासिल कर शानदार सफलता अर्जित की. उसने जसीडीह ही नहीं देवघर का भी मान बढ़ाया है. उसकी इस सफलता से परिजन गदगद हैं. तान्या ने 10वीं तक जसीडीह के सेंट फ्रांसिस स्कूल से पढ़ाई की है और श्यामली रांची से 12 वीं की परीक्षा पास की और बीआईटी मेसरा से बीटेक किया.

जसीडीह की तान्या अम्बष्ठ ने सिविल सर्विसेज में 237 वां स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उसकी इस सफलता से घर में खुशी का माहौल है. तान्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहन और शिक्षकों को दिया है. साथ ही छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए चाहे परेशानी जो भी हो, पर लक्ष्य जरूर मिलेगा.

UPSC में तान्या अम्बष्ठ की शानदार सफलता.

बहरहाल तान्या की इस सफलता पर माता पिता काफी खुश हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की है. तान्या के पिता बसंत सिंह पेशे से रेलवे में टीटीई हैं, तो माता गृहिणी और एक बहन है जो काफी सहयोग करती है. परिजन उम्मीद जता रहे हैं कि आईएएस अधिकारी बन तान्या देश और समाज की सेवा करेगी.

यह भी पढ़ेंःसुशांत मामला : बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, नारायण राणे का सनसनीखेज दावा

तान्या की इस सफलता पर परिजन उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएगी. तान्या ने भी कहा कि वह सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनमानस के लिए कार्य करेगी.

तान्या ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए.

Last Updated : Aug 4, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details