देवघरः UPSC सिविल सर्विसेज का आज रिजल्ट घोषित हुआ है. इसमें जसीडीह की तान्या अम्बष्ठ ने 237 वां स्थान हासिल कर शानदार सफलता अर्जित की. उसने जसीडीह ही नहीं देवघर का भी मान बढ़ाया है. उसकी इस सफलता से परिजन गदगद हैं. तान्या ने 10वीं तक जसीडीह के सेंट फ्रांसिस स्कूल से पढ़ाई की है और श्यामली रांची से 12 वीं की परीक्षा पास की और बीआईटी मेसरा से बीटेक किया.
जसीडीह की तान्या अम्बष्ठ ने सिविल सर्विसेज में 237 वां स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. उसकी इस सफलता से घर में खुशी का माहौल है. तान्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहन और शिक्षकों को दिया है. साथ ही छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए चाहे परेशानी जो भी हो, पर लक्ष्य जरूर मिलेगा.
बहरहाल तान्या की इस सफलता पर माता पिता काफी खुश हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की है. तान्या के पिता बसंत सिंह पेशे से रेलवे में टीटीई हैं, तो माता गृहिणी और एक बहन है जो काफी सहयोग करती है. परिजन उम्मीद जता रहे हैं कि आईएएस अधिकारी बन तान्या देश और समाज की सेवा करेगी.