Republic Day 2023: राजपथ पर दर्शन देंगे बाबा बैद्यनाथ, गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखेगा वैभव - Jharkhand News
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ की झांकी का इंतजार देश के हर नागरिक को होता है. इस साल गंणतंत्र दिवस के लिए महज कुछ दिन ही बचे हैं, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. खास बात यह है कि इस बार राजपथ में बाबा बैद्यनाथ धाम की झांकी होगी. 26 जनवरी पर झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम की झांकी के चयन से पूरे राज्य में हर्ष का माहौल है.
देवघर: बाबा बैद्यनाथ धाम का वैभव इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर देखने को मिलेगा. 26 जनवरी को परेड के दौरान बैद्यनाथ धाम इस बार आकर्षण का केंद्र होगा. सनातन धर्मियों के लिए आस्था और दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बाबा बैद्यनाथ धाम की झलक राजपथ में नजर आएगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाले झाकियों के प्रदर्शन में इस बार झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम को भी शामिल किया गया है. जिसको लेकर देवघर के साथ पूरे झारखंड के लोगों में हर्ष का माहौल है.
ये भी पढ़ें:देवघरवासियों के लिए खुशखबरी, गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में दिखेगी बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी
शुरू हो चुकी है झांकी की तैयारी: राजपथ पर अन्य प्रदेश की झांकी के साथ झारखंड से बाबा मंदिर की झांकी का चयन गणतंत्र दिवस के लिए किया गया है. झांकी बनाने का काम 20 दिन पहले ही प्रारंभ हो गया था. झांकी के लिए उत्कृष्ट कारीगरों का चयन किया गया है. बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहित मनोज मिश्र कहते हैं कि नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली झांकियों में झारखंड की झांकी का चयन होना, राज्य के लिए गर्व की बात है. झांकी में बाबा बैद्यनाथ धाम को दिखाया जाएगा. इसमें देवघर में हो रहे विकास कार्य को भी दर्शाया जाना है. इस झांकी में भगवान बिरसा मुंडा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और पश्चिम क्षेत्र से जो आवाजाही कम होती है, इससे वहां के लोगों की आवाजाही बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ेगी.
झांकी के लिए उत्कृष्ट कारीगरों का हुआ चयन: झांकी की तैयारी के लिए रांची के डीपीआरओ डॉ प्रभात शंकर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डॉ प्रभात शंकर की देखरेख में यह झांकी तैयार की जा रही है. डॉ प्रभात शंकर ने बताया कि झांकी निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर की झांकी इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नंबर वन आए, इसके लिए उत्कृष्ट कारीगरों द्वारा दिन रात काम किया जा रहा है. बाबा मंदिर की झांकी निर्माण में बारीकियों का ध्यान रखा जा जा रहा है. निर्माण में एक-एक चीज को ध्यान में रखकर बैद्यनाथ मंदिर की झांकी को हूबहू बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें 200 से ज्यादा कारीगर दिन रात काम कर रहे हैं.
देवघर की ख्याति का होगा प्रसार:अजय नारायण मिश्र कहते हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकलने वाली झांकी में देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम को भी शामिल किया गया है. इससे देवघर के लोग काफी खुश हैं. बाबा बैद्यनाथ की झांकी निकलने से देवघर में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. लोग बाबा बैद्यनाथ के बारे में अधिक जान पाएंगे, क्योंकि झांकी देखने वालों में सभी धर्म के लोग शामिल होंगे. देवघर के तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी का मानना है कि यह देवघर ही नहीं पूरे पूर्वोत्तर के लिए हर्ष की बात है, क्योंकि पूरे पूर्वोत्तर का एकमात्र ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम है.