झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, श्रावणी मेले में थे तैनात - jharkhand News

देवघर में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. वह श्रावणी मेले में ड्यूटी के लिए पहुंचे थे. मौत कैसे हुई फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

देवघर में सब इंस्पेक्टर की हुई मौत

By

Published : Jul 20, 2019, 12:25 PM IST

देवघर: जिले में इन दिनों श्रावण मेले की धूम मची है, लाखों श्रद्धालु रोजाना बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन श्रावणी मेले के सफल संचालन के लिए पूरी तैयारी में जुटी है. इसके लिए राज्यभर से पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं. इसी बीच अचानक एक सब इंस्पेक्टर की हुई मौत ने प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

देंखे वीडियो


जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर दुमका पहाड़िया बटालियन में तैनात थे जो श्रावणी मेले में ड्यूटी देने देवघर पहुंचे थे. मृतक के सहकर्मियों की मानें तो, शुक्रवार तक सब कुछ ठीक ठाक था लेकिन सुबह अचानक जब वह पुलिस लाइन में अपने कमरे से निकले तो नीचे गिर पड़े. मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


सब इंस्पेक्टर की हुई ऐसी मौत से प्रशासन सकते में है. वहीं सब इंस्पेक्टर की मौत किन वजहों से हुई इसकी जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details