झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावन की अंतिम सोमवारी पर देवघर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - चौथी सोमवारी

आज सावन माह की अंतिम सोमवारी के साथ प्रदोष का व्रत भी हैं. जिस वजह से मंदिरों में विशेष पूजा की जा रही है. देवघर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. वहीं, पुलिस प्रशासन भीड़ को संभालने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.

देवघर में भक्तों की भीड़

By

Published : Aug 12, 2019, 9:50 AM IST

देवघरः आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. साथ में प्रदोष व्रत भी है. आखिरी सोमवारी को देखते हुए बाबानगरी में कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. आधी रात से ही लोग भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. अनुमान है कि आज 2 लाख से ज्यादा लोग बाबा पर जलार्पण करेंगे.

देखें पूरी खबर

कांवरियों का लगातार देवनगरी में आना जारी है. कहा गया है कि जगत कल्याण के लिए श्रावणी माह में ही समुंद्र मंथन हुआ था. 14 रत्न प्राप्त हुई थी और प्रत्येक सोमवारी को एक विशेष रत्न की प्राप्ति हुई थी. चौथी सोमवारी को लक्ष्मी की प्राप्ति हुई थी. ऐसे में आज का दिन धन अर्जित करने वाला होता है.

बहरहाल, चौथी सोमवारी में देवनगरी में कांवरियों की कतार कुमैठा स्टेडियम तक चली गयी है. जिसे लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्था की गई है. पूरे रुट लाइन में कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. निरंतर भक्त बाबा मंदिर की ओर अग्रसर है. लगभग दो से ढाई लाख कावरियां जलार्पण करने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-रांची की दिव्यांग राखी मिश्रा बनी बूढ़े मां-बाप का सहारा, समाज के लिए बनी मिसाल

सुरक्षा को लेकर 24×7 कंपोजिट कंट्रोल रूम कार्यरत है. सभी जगहों पर पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात है. कुल मिलाकर इस श्रावणी मेले में 10 हजार से भी ज्यादा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती है, जिससे श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details