देवघरः आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. साथ में प्रदोष व्रत भी है. आखिरी सोमवारी को देखते हुए बाबानगरी में कांवरियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. आधी रात से ही लोग भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. अनुमान है कि आज 2 लाख से ज्यादा लोग बाबा पर जलार्पण करेंगे.
कांवरियों का लगातार देवनगरी में आना जारी है. कहा गया है कि जगत कल्याण के लिए श्रावणी माह में ही समुंद्र मंथन हुआ था. 14 रत्न प्राप्त हुई थी और प्रत्येक सोमवारी को एक विशेष रत्न की प्राप्ति हुई थी. चौथी सोमवारी को लक्ष्मी की प्राप्ति हुई थी. ऐसे में आज का दिन धन अर्जित करने वाला होता है.