झारखंड

jharkhand

देवघरः अवैध बालू उत्खनन पर सख्त कार्रवाई, पोकलेन व हाइवा जब्त, दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 6:05 PM IST

देवघर के कई बालू घाट अब भी नीलाम नहीं हुए हैं. वहीं माफिया दिनदहाड़े अवैध खनन बालू घाटों से कर रहे हैं. इसी कड़ी में खनन पदाधिकारी और पुलिस ने अवैध खनन कर रहे एक पोकलेन और एक हाइवा जब्त किया. साथ ही दो ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया.

Illegal sand quarrying Poklen and Hyva seized in deoghar
देवघरः अवैध बालू उत्खनन कर रहे पोकलेन और हाइवा जब्त

देवघरः जिले के जसीडीह थाना इलाके के पुनासी के पास नदी से दिनदहाड़े अवैध बालू खनन किया जा रहा था. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर खनन पदाधिकारी राजेश कुमार सहित पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और नदी से अवैध खनन कर रहे एक पोकलेन और एक हाइवा सहित दो ऑपरेटर को गिरफ्तार किया.

देखें पूरी खबर.

इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह

बताया गया कि पुनासी डैम निर्माण में लगी कंपनी की ओर से अवैध तरीके से पोकलेन लगाकर बालू उत्खनन का कार्य किया जा रहा था. साथ ही बालू उत्खनन कर डंप भी किया गया था. फिलहाल, खनन पदाधिकारी की मौजूदगी में पोकलेन हाइवा सहित दो ऑपरेटर को जसीडीह थाना ले आई है और जांच कर दोषी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details