झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रावणी मेले को लेकर तैयारी जोरों पर, व्यवस्था सुधारने में जुटा प्रशासन - देवघर न्यूज

श्रावणी मेले के मद्देनजर सरकार और प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. जल चढ़ाने आनेवाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. बाबा मंदिर के चप्पे-चप्पे पर इस बार सीसीटीवी कैमरे का पहरा होगा इसके साथ ही मेटल डिटेक्टर और स्कैनर भी लगाया जाएगा.

श्रावणी मेले की तैयारी शुरु

By

Published : Jun 18, 2019, 1:59 PM IST

देवघर: देवाधिदेव की नगरी देवघर में आगामी 17 जुलाई से शुरू हो रहे विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले के मद्देनजर सरकार और प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. जल चढ़ाने आनेवाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है.

देखें पूरी खबर

राजकीय मेले के दर्जा प्राप्त एक महीने तक चलने वाले इस मेले में इस बार कई नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं. जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि सावन के महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके सुलभ जलार्पण में किसी तरह का व्यवधान ना पहुंचे इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस बार मंदिर के मुख्य दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर के अलावा स्कैनर भी लगाए जा रहे हैं ताकि, जल के अलावा श्रद्धालु या श्रद्धालु के वेश में पहुंचकर कोई भी हालत को खराब न कर सके.

पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने बताया कि क्यूकॉम्प्लेक्स को उपयोग में लाने के बाद से संस्कार मंडप को जोड़ने वाली फुट ओवर ब्रिज का भी इंजीनियर से जांच कराया जायेगा, जिससे मेले में भीड़ की वजह से किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details