देवघरः मधुपुर शहर के टीटीसी प्रशिक्षण केंद्र में पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में 7 दिवसीय स्काउट लीडर प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है. शिविर में स्काउट एंड गाइड के लीडर को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से लीडर को कई गुण सिखाए जाएंगे.
भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण प्रारंभ, लीडर को दी जा रही ट्रेनिंग - , स्काउट एंड गाइड के लीडर को प्रशिक्षण
देवघर के मधुपुर के 52 बीघा मोहल्ला स्थित टीटीसी प्रशिक्षण केंद्र में पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में 7 दिवसीय स्काउट लीडर प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ. जिसके तहत स्काउट एंड गाइड के लीडर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- चतराः फंदे से लटकी मिली युवती की लाश, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
7 दिनों के अंदर प्राथमिक उपचार, कम बर्तन में खाना बनाना, टेंट में कैंपिंग में रहना, प्रोजेक्ट बनाना और इनवॉइस शेल्टर बनाना. इन सारे विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके बाद प्रतियोगिता में सभी प्रशिक्षणर्थी से सवाल पूछे जाएंगे. जिसके अधार पर सफल प्रतिभागी लीडर को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं, प्रशिक्षण को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल है. साथ ही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.