देवघर: सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबाधाम पहुंचने वाले कावरियों की सुविधा को लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह से सजग है. कावरियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस बार कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से लेकर भूतबंगला तक कंकड़ रहित मखमली बालू बिछाया जायेगा.
श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी, मखमली चादर पर चलकर कांवरिया पहुंचेंगे भगवान भोले के दरबार
श्रावणी मेला के दौरान लंबी यात्रा कर बाबा की शरण में पहुंचने वाले कांवरियों के लिए राहत की खबर है. इस बार उनको ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कांवरियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने कांवरिया पथ पर मखमली बालू बिछाने का फैसला लिया है.
बाबाधाम, देवघर
70 लाख रूपए होंगे खर्च
कांवरिया पथ पर जगह-जगह पर बेंच भी लगाए जा रहे हैं. जहां भक्त कांवर रख आराम कर सकेंगे. यह काम काफी तेज गति से किया जा रहा है. ताकि भक्तों को देवनगरी पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.
कांवरिया पथ के दोनों ओर 300 बेंच लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा मखमली बालू और बेंच लगाने में लगभग 70 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं.