देवघर: श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है, जहां श्रावणी मेला की शुरुआत में बस दो दिन रह गए हैं. ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस की होती है. सभी भक्तों की सुरक्षा की जिम्मेवारी उन्हीं के हाथों में होती है.
ये भी देखें- देवघरः बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दिया धरना, BJP नेता पर लगाया मारपीट का आरोप
जहां श्रद्धालु लगभग सौ किलोमीटर सुल्तानगंज से पैदल कांवर लेकर देवनगरी आते हैं, भक्तों को रास्ते में कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल पुलिस को ही रखना होता है.
इस बार श्रावणी मेला के दौरान एनडीआरएफ, रैपिड एक्शन फोर्स, एसएसबी की कंपनी, महिला सीआरपीएफ सहित पुलिस पदाधिकारी, कुल मिलाकर सात हजार सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे. डीएसपी ने पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह के साथ पिछले श्रावणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था का वीडियो देखा.