एसपी ने की देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा समीक्षा, बम निरोधक मॉक ड्रिल का किया गया सफल परीक्षण - झारखंड न्यूज
देवघर एसपी ने देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा समीक्षा की (SP inspected Deoghar Airport security), जिसमें आतंकवाद निरोधी दस्ता के साथ बम निरोधक मॉक ड्रिल की गई. आतंकवाद निरोधी दस्ता के साथ-साथ एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
देवघर:जिला के एसपी सुभाष चंद्र जाट ने देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा समीक्षा की (SP inspected Deoghar Airport security), जिसमें आतंकवाद निरोधी दस्ता के साथ संपूर्ण एयरपोर्ट की सुरक्षा में बम निरोधक मॉक ड्रील कर उनके टाइमिंग और रिस्पांस का सफल परीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें:देवघर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट, डीजीसीए को भेजा गया प्रस्ताव
आतंकवाद निरोधी दस्ता के साथ-साथ देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को एयरपोर्ट पर होने वाले किसी प्रकार की सुरक्षा में सेंध पर निगरानी रखने, आतंकवादी हमला होने पर किए जाने वाले कार्रवाई से संबंधित और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
एसपी ने एयरपोर्ट पुलिस उपाधीक्षक सुमन आनन से सुरक्षा की संपूर्ण जानकारी भी ली. उनके साथ दस्ते में सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन मौजूद थे. जिन्होंने विभिन्न स्टेकहोल्डर्स की कार्यशैली को देखा. मौके पर एसपी ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट देवघर की धरोहर हैं जो बाबानगरी को एक नई पहचान दिला रही है. जिसकी सुरक्षा व्यवस्था देखना देवघर पुलिस के जिम्मे है. इसे लेकर ही एयरपोर्ट पर आतंकवाद निरोधी दस्ता के साथ-साथ, एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को किसी आपदा के समय डटकर रहने और बेहतर करने के लिए तैयारी बहुत जरूरी है, जिसको लेकर बीच-बीच में मॉक ड्रिल और टाइमिंग रिस्पॉन्स का परीक्षण किया जाता है.