देवघरः सूचना भवन के सभागार में आज एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को कानूनी पाठ पढ़ाया गया जहां जिले के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्तर के लिए आयोजित इस वर्कशॉप में एसपी द्वारा सभी प्रबंधन की जानकारी ली.
साथ ही पदाधिकारियों को मामले का अनुसंधान में आने वाली परेशानियों को लेकर ट्रेनिंग दी गई जिससे उनका अनुसंधान बेहतर हो सके.
यह भी पढ़ेंःरांचीः कांके, हटिया और गेतलसूद डैम का किया जाएगा सीमांकन, DC ने दिए निर्देश
साथ ही थानों के सिरिस्ता में कैसे अपडेट हो और कार्यशैली में तेजी आये जिसके लिए भी सभी का क्लास लिया गया है. ताकि सभी थानों से संबंधित सभी मामलों का जल्द से जल्द निपटा जा सके और थाना सिरिस्ता दुरुस्त हो सके.
कुल मिलाकर देवघर एसपी द्वारा लगातार सभी थानों के मामलों में तेजी से अनुसंधान कर मामलों को निपटाया जा सके जिसको लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियो को ट्रेनिंग दिया गया.