देवघरःआज जिउतिया है. जिसको लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. लेकिन इस उत्साह में लोग कोरोना के खतरे को भूल गए. इसका नजारा जिले के मछली बाजार में दिखा. जहां पर्व से पहले मछली खाने की परंपरा को निभाने के लिए खरीदारी करने लोग उमड़े. इस दौरान लोगों में कोरोना की चिंता भी नहीं दिखी. लोगों ने सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाकर रख दी. हालात को संभालने के लिए प्रशासन ने भी कोई इंतजाम नहीं किए थे.
देवघर में जिउतिया को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. जिउतिया से एक दिन पहले नहाय-खाय के दिन मछली खाने की परंपरा है. इसको लेकर शहर के वीआईपी चौक पर मछली की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी. मछली व्यापारियों ने मौके का लाभ उठाया. यहां 300 से लेकर 400 रुपए प्रति किलो की दर से मछलियां बेची गईं. वहीं बाजार में 200 ग्राम से लेकर 20 किलो तक की मछलियां उपलब्ध थीं. इस दौरान लोग उत्साह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए.