देवघरः जिले में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर मधुपुर थाने(Madhupur Police Station) के पिपरसोल और योगिडीह गांव और सोनारायठाड़ी थाने(sonarayathari police station) के भौराजमुआ में छापेमारी की गई, जिसमें छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ेंःदेवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में पिपरासोल गांव के पवन कुमार दास, पवन कुमार और राजेंद्र दास, जोगीडीह गांव के पवन दास, घाघरा गांव के रंजीत दास और भौराजमुआ गांव के मोबिन अंसारी शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 18 सीमकार्ड और पांच एटीएम बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये अपराधी भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.