झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में विदेशी मेहमानों की अटखेलियां, अनुकूल वातावरण और मौजूद वनस्पति के लिए पहुंचते हैं साइबेरियन पक्षी - झारखंड साइबेरियन पक्षियों की संख्या

देवघर में इन दिनों प्रवासी पक्षियों का जमावाड़ा लगा हुआ है. मीलों दूर से उड़ कर साइबेरियन पक्षी यहां पहुंच रहे हैं. बड़ी बात यह है कि ये पक्षी 20 से ज्यादा प्रजाति के हैं. पर्यटन की दृष्टि से ये काफी महत्वपूर्ण है, बस जरूरत है इनके संरक्षण की, जिससे इन मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो.

Siberian birds
झारखंड के मेहमान प्रवासी पक्षी

By

Published : Jan 6, 2020, 3:27 PM IST

देवघरः जिले के पुनासी और आसपास के इलाकों में तकरीबन 10 हजार से ज्यादा प्रवासी पक्षी अपने झुंड के साथ आए हुए हैं. देवघर के कई इलाकों में आए साइबेरियन पक्षी को लेकर स्थानीय लोग काफी खुश होते है. लोग इनके संरक्षण के लिए जितना हो सके मदद कर रहे हैं. बताया जाता है कि अनुकूल वातावरण और यहां मौजूद वनस्पति की वजह से हर साल यहां प्रवासी पक्षियों का आना होता है. हालांकि इस दौरान इन पक्षियों के संरक्षण की आवश्यता होती है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

स्थानीय लोगों की माने तो ये पक्षी दाना-पानी और अनुकूल वातावरण ढूंढते-ढूंढते यहां आ जाते हैं. 20 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी यहां पहुंचते हैं. ये पक्षी काफी खूबसूरत होते हैं, हालांकि ये काफी डरे सहमे रहते हैं. किसी भी इंसान को देखते ही ये उड़ जाते हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि इन्हें फायदे के लिए मारा जाने लगा है.

ये भी पढ़ें-पतरातू लेक रिसोर्ट से लेकर घाटी तक लगा भीषण जाम, सैलानियों की उमड़ी भीड़

वहीं, पक्षियों के संरक्षण को लेकर वन अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इनकी गणना के लिए कोई आदेश पारित नहीं हुआ है. हालांकि ये साइबेरियन पक्षी देवघर के कई क्षेत्रों में भारी संख्या में पहुंचते है, जिसके संरक्षण के लिए सभी इलाकों में गस्ती दल लगातार सक्रिय है. जिससे कोई इनका शिकार न कर पाए. इसके साथ ही गांव-गांव जाकर कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. ये साइबेरियन मेहमान फरवरी-मार्च तक यहां प्रवास करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details