देवघर: श्रावणी मेला 2019 गुरूवार को श्रावण पुर्णिमा के साथ समाप्त हो गया. श्रावन समाप्ति के अवसर पर जिला प्रशासन ने मेला के सफल संचालन की खुशी में लेकर शिवगंगा तट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया.
इस अवसर पर बाबा मंदिर के दर्जनों वैदिक पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान, मंत्रोच्चार के साथ महाआरती का आयोजन किया. यह महाआरती गंगा महाआरती के तर्ज पर पिछले कुछ सालों से श्रावण समाप्ति के दिन लगातार किया जा रहा है.