झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिवगंगा महाआरती का आयोजन, भक्ति के रंग में सब हुए मंत्रमुग्ध - shivganga aarti organised in deoghar

श्रावणी मेला 2019 के सफल संचालन के बाद प्रत्येक वर्ष शिवगंगा तट पर महाआरती का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी बड़े ही भक्तिमय माहौल में गुरूवार को शिवगंगा तट पर महाआरती का आयोजन किया गया.

शिवगंगा महाआरती का आयोजन

By

Published : Aug 15, 2019, 11:39 PM IST

देवघर: श्रावणी मेला 2019 गुरूवार को श्रावण पुर्णिमा के साथ समाप्त हो गया. श्रावन समाप्ति के अवसर पर जिला प्रशासन ने मेला के सफल संचालन की खुशी में लेकर शिवगंगा तट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया.

देखें वीडियो


इस अवसर पर बाबा मंदिर के दर्जनों वैदिक पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान, मंत्रोच्चार के साथ महाआरती का आयोजन किया. यह महाआरती गंगा महाआरती के तर्ज पर पिछले कुछ सालों से श्रावण समाप्ति के दिन लगातार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - सबसे कठिन है दंडी यात्रा, शास्त्रों में कहते हैं इसे हठयोग, जानिए कैसे पूरी होती है यात्रा


कई पंडे-पुरोहितों के सम्मिलित रुप से की गई इस महाआरती ने भक्तिमय माहौल बना दिया. इससे शिवगंगा तट पर महाआरती का नजारा देखते ही बन रहा था. इस महाआरती को देखने आई भीड़ मंत्रमुग्ध होकर मंत्रोच्चार ओर आलौकिक दृश्य देख रही थी.


इस महाआरती में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details