देवघर: जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा के मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखी. केके स्टेडियम से भगवान भोलेनाथ की झांकी और बारात निकली. जिसको देखने के लिए हजारों दर्शक आए थे.
बाबाधाम में धूमधाम से निकली महादेव की बारात, विहंगम दृश्य देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालु - deoghar
केके स्टेडियम से भगवान भोलेनाथ की झांकी और बारात निकली. बाबा के बारात में शामिल झांकी में मी थ्री दैत्य, पुलवामा में शहीद जवान सहित शिव ऋषि मुनियों की टोली आकर्षण के केंद्र रहे.
महादेव की नगरी में भोलेनाथ की बारात निकलने से पहले शहीदों को नमन किया गया. बारात में शामिल होने छत्तीसगढ़ से आए बैंड ने जैसे ही ए मेरे वतन के लोगों की धुन छेड़ी, पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया. जब केके स्टेडियम से बारात निकाली गई तो वहां का नजारा देखते ही बन रहा था. हजारों दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में रंग बिरंगी रोशनी के बीच हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ भूत और बैताल को निकाला गया. इन सबके बीच में डीजे की धुन पर थिरकते भक्त बाराती आगे बढ़ रहे थे.
बाबा के बारात में शामिल झांकी में मी थ्री दैत्य, पुलवामा में शहीद जवान सहित शिव ऋषि मुनियों की टोली आकर्षण के केंद्र रहे. स्टेडियम से निकलकर शहर की परिक्रमा करते हुए बारात मुख्य मंदिर पहुंचेगी. जहां रात भर भजन कीर्तन के बीच पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा.