झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रावणी मेला गए शिवभक्तों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, एक घायल - थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप

गिरिडीह के बगोदर के युवक की देवघर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. युवक अपने एक साथी के साथ देवघर के बाबा धाम में जल चढ़ाकर दुमका के बासुकीनाथ धाम जा रहा था. वहां भी उसे भगवान शिव पर जल चढ़ाना था, लेकिन इसी बीच यह हादसा हो गया.

Road Accident in Deoghar
Road Accident in Deoghar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 10:37 PM IST

गिरिडीह: देवघर के श्रावणी मेला में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने गए गिरिडीह के एक शिवभक्त की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. मृत युवक बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का रहने वाला था. मृतक का नाम विकास कुमार है जबकि घायल युवक का नाम चेतलाल कुमार है.

यह भी पढ़ें:Road Accident in Deoghar: सड़क हादसे में कई कांवरिया जख्मी, कार पलटने से हुई दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोनों युवक कार पर सवार होकर देवघर से पूजा-अर्चना कर बासुकीनाथ जा रहे थे. इसी दौरान देवघर-गोड्डा मेन रोड के चोपामोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की हुई मौत: घटना की सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप को मिली. जिसके बाद वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल भिजवाया. अस्पताल जाने के दौरान विकास कुमार की मौत हो गई. वहीं घायल चेतलाल कुमार का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां वह खतरे से बाहर है.

घायल चेतलाल कुमार के अनुसार, विकास कुमार ही कार को ड्राइव कर रहा था. चेतलाल ने यह भी बताया है कि सुल्तानगंज से जल उठाकर देवघर में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के बाद दोनों बासुकीनाथ धाम जा रहे थे. वहां भी बाबा के दरबार में उन्हें हाजिरी लगानी थी. इसी बीच यह घटना हो गई.

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पीड़ित परिजन देवघर के मोहनपुर के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जाता है कि विकास कुमार अटका अंतर्गत बैंक मोड़ का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details