झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर श्रावणी मेले को लेकर हाईटेक हुई सुरक्षा व्यवस्था, इंस्पेक्टर सहित 378 सुरक्षाकर्मियो हैं तैनात - झारखंड समाचार

देवघर का सबसे बड़ा त्योहार 'श्रावण' दस्तक दे चुका है और इसके साथ ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ने वाले श्रद्धालु की संख्या में भी दिन व दिन इजाफा हो रहा है. मंदिर आने वाले श्रद्धालु की संख्या को देखते हुए प्रशासन उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखना चाह रही इसके लिए प्रशासन रोज ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है.

स्टेशन पर कांवरियां की भीड़

By

Published : Jul 24, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 3:23 PM IST

देवघर: श्रावणी मेले में ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए देवघर के जसीडीह स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस बाबत पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत आरपीएफ के सीनियर डीएससी, चंद्रमोहन मिश्रा द्वारा जसीडीह स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया गया.

देखें खबर
मेले की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए आरपीएफ के सीनियर डीएससी, चंद्रमोहन मिश्रा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सहायक कमांडेंट, इंस्पेक्टर सहित 378 सुरक्षाकर्मियो की तैनाती की गई है. किसी भी आपदा से निपटने के लिए सीसीटीवी, बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है. यात्रियों को इस बार किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.
Last Updated : Jul 24, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details