देवघरः जिले के देवीपुर अंचल स्थित केंदुआ +2 हाईस्कूल में सदर एसडीपीओ अचानक क्लास रुम आए. स्कूल के भीतर पुलिस की वर्दी में पहुंचे एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव को देखकर बच्चे थोड़ी देर के लिए तो भौंचक्के रह गए, लेकिन, कुछ पलों के भीतर ही उनके मिलनसार व्यवहार को देखकर तमाम बच्चे सहज हो गए. एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव यहां एक पुलिसकर्मी की छवि से बिल्कुल अलग गुरु जी की भूमिका में थे.
एसडीपीओ को पढ़ाने का है शौक
हर रोज की तरह बच्चे अपनी कक्षा में बैठे थे और शिक्षक क्लास ले रहे थे, तभी अचानक देवघर सदर एसडीपीओ भी वहां पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपना परिचय दिया. उनसे बातें भी की. जिसके बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरु कर दिया. वहीं उन्होंने भविष्य संवारने का गुर सिखाया तो सवाल और जवाब का भी दौर चला. एसडीपीओ साहब को पढ़ाने का शौक है. कहते हैं कि अपने जीवन के अनुभव से छात्रों को भी कुछ देना चाहता हूं.
एसडीपीओ ने बताया कि किस तरह से जीवन में अपनी मंजिल को पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सम्यक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ हमें खेल और सामान्य ज्ञान पर भी ध्यान देना चाहिए. छात्रों ने एसडीपीओ साहब से भी कई सवाल किए. जिसका उन्होंने बेहद संजीदगी के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए. हमें समय प्रबंधन के साथ आगे बढ़ना चाहिए. पढ़ाई में तनाव का कोई स्थान नहीं होता.