झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Shravani Mela 2023: सावन की दूसरी सोमवारी की तैयारी, एसडीओ ने किया बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण - सहायक मंदिर प्रभारी सुनील कुमार

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर देवघर श्रावणी मेला में विधि-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने मंदिर परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सोमवार से पहले कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-July-2023/_15072023112827_1507f_1689400707_612.jpg
SDO Inspected Baba Baidyanath Temple Premises

By

Published : Jul 15, 2023, 2:21 PM IST

देवघर:राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्यू कॉम्प्लेक्स, फुटओवरब्रिज, संस्कार भवन, उमा भवन, मंदिर प्रांगण के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सुधार का निर्देश दिया है. बता दें आने वाली सोमवारी को लेकर देवघर जिला प्रशासन तैयारी को लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है.

ये भी पढ़ें-रावण का तप, भगवान विष्णु का छल और विश्वकर्मा की कला, जानिए बैद्यनाथ धाम मंदिर की रोचक कथा

मंदिर प्रांगण में अवैध स्टॉल को हटाने का निर्देशःश्रावण मास के जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे कांवरियों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवारी को संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संस्कार भवन में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी ने बाबा मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, मैट बिछाने का कार्य, मंदिर प्रांगण में अवैध स्टॉल को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने विधि-व्यवस्था के अलावा गलत हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सोमवार से पहले सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देशःशीघ्र दर्शनम व्यवस्था, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों और मंदिर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश है. उन्होंने कहा कि सोमवारी से पूर्व सभी व्यवस्था दुरुस्त कर लें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर सहायक मंदिर प्रभारी सुनील कुमार, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, संबंधित अधिकारी और मंदिर के कर्मी आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details