देवघरः शनिवार देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश यादव ने बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप विश्वनाथ प्रसाद एंड कंपनी पर कार्रवाही करते हुए अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया.
पेट्रोल-पंप में मिलावट की शिकायत, एसडीएम ने पंप किया सील - हिंदुस्तान पेट्रोलियम
देवघर के स्टेशन रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया. एसडीएम को डीजल में सल्फर की मिलावटी की शिकायत मिली थी. जिसकी सैंपल जांच के बाद प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें- देवघर: गणपति इन होटल में लगी आग, 20 हजार का फर्नीचर जलकर खाक
जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बीते 21 जनवरी को कई पेट्रोल पंप की जांच के लिए सैंपल लिया गया था और इस पेट्रोल पंप का डीजल में सल्फर की मात्रा पाई गई थी. जिसके आधार पर इस पेट्रोल पंप को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है. वहीं इस कार्रवाई में इंडियन ऑयल के अधिकारी सहित पीसीआर पुलिस मौजूद रहे. अनुमंडल पदाधिकारी की लगातार इस कार्रवाई से पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.