झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला था पहला इनाम, दो साल बाद भी नहीं मिली इनाम की राशि - School of Deoghar has not received prize money till date

झारखंड में साल 2018 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में देवघर के गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय को साफ-सफाई में पहला स्थान मिला था. इसको लेकर उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री के हाथों स्कूल को पुरस्कार मिले थे, लेकिन पुरस्कार राशि में मिला चेक अब तक कैश नहीं हो पाया है, पुरस्कार में मिला डमी चेक अब भी सिर्फ क्लासरुम की शोभा बढ़ा रहा है.

School of Deoghar has not received prize money till date
चेक के साथ स्कूल समिति के अध्यक्ष

By

Published : Feb 9, 2020, 9:20 PM IST

देवघर: राज्यभर में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में अव्वल आकर जिले के एक सरकारी स्कूल ने नाम रोशन किया था, लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि अब तक नहीं मिली. तत्कालीन मुख्यमंत्री के हाथों मिला डमी चेक सिर्फ शोभा की वस्तू बनकर रह गई है.

देखें पूरी खबर

झारखंड में साल 2018 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में देवघर के गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय को साफ-सफाई में पहला स्थान मिला था. इसको लेकर उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री के हाथों स्कूल को पुरस्कार मिले थे, लेकिन पुरस्कार राशि के रूप में मिला डमी चेक अब तक कैश नहीं हो पाया है, पुरस्कार में मिला डमी चेक अब सिर्फ क्लासरुम की शोभा बढ़ा रहा है. गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय को साफ-सफाई को लेकर इनाम मिला तो ग्रामीणों में कई उम्मीदें जगी, मगर अब तक कुछ नहीं हुआ है. स्कूल के अध्यक्ष की माने तो समय पर पुरस्कार राशि मिली होती तो स्कूल में बच्चों के खेलने के साथ-साथ कई काम कराए जाते, लेकिन आज तक इस ओर किसी ने कोई पहल नहीं की.

और पढ़ें- भारतीय अंडर 19 खिलाड़ी सुशांत मिश्रा के पिता ने ETV BHARAT से खास बातचीत की, बताए कई अनछुए राज

जल्द ही पुरस्कार राशि मिलने की संभावना

बहरहाल, इस बाबत जब संबंधित विभाग के कर्मचारी से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि पुरस्कार राशि स्कूल के ही खाते में सीधे रांची से आनी है. जिसे लेकर कई बार विभाग और संबंधित अधिकारियों से जानकारी भी मांगी गई है. हालांकि जिले के संबंधित कर्मचारी ने दावा किया है कि जल्द ही स्कूल को पुरस्कार राशि मिल जाएगी. बता दें कि देवघर के गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय को स्वच्छता को लेकर राष्ट्रपति और राज्य सरकार की ओर से साल 2018 में नवाजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details