देवघर:विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर देवघर में स्कूली बच्चों और संबंधित अधिकारियों के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया. जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इस मार्च में देवघर के होटल कारोबार से जुड़े लोग और पर्यटन में सहयोग करने वाले सदस्य शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:World Tourism Day: नक्सली इलाके की बदल रही पहचान, पलामू के पर्यटन जोन में 70 हजार सैलानी आ रहे हर साल
बता दें कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत मंडपम और वैश्विक स्तर पर ट्रेवल फॉर लाइफ मिशन का आरंभ किया गया. जिसके साथ पूरे देश के कुल 108 ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का चयन कर, वहां ट्रेवल फॉर लाइफ मिशन और स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
भारत पर्यटन कोलकाता एवं टूर एंड ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा झारखंड को दो स्थलों का चयन किया गया है. जिसमें बाबा बैद्यनाथधाम देवघर और नवरतनगढ़ किला गुमला में ट्रेवल फॉर स्वच्छ भारत मिशन हेरिटेज वॉक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के युवा पर्यटन क्लब के सदस्य, विभिन्न ट्रेवल एजेंट और होटल ऑपरेटर आदि मौजूद थे. इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय की ओर से डॉ नेहा महेंदले, अमरदीप सहाय, शंकर रॉय, देबिका मंडल सहित स्कूल के सैकड़ों बच्चे मौजूद थे.
क्यों मनाया जाता है पर्यटन दिवस:पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. जिसकी शुरूआत वर्ष 1980 में की गई थी. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में इस बात की जागरूकता फैलाने की है कि पर्यटन कैसे हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मुल्यों को बढ़ाने में हमारी मदद कर सकता है.