देवघर: जिले के देवघर प्रखंड में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जहां कई समस्याएं लेकर लोग पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय सहित जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने लोगों की फरियाद सुनी और उनकी समस्याएं दूर करने का भरोसा दिलाया.
बांटे गए पंप सेट और ट्राई साइकिल
कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. इसके साथ ही उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम मे सभी विभागों का स्टॉल लगया गया है. जहां अपनी-अपनी समस्या को लेकर आवेदन जमा करें ओर सत्यापन के बाद जल्द ही लोगों को लाभ दिया जायेगा. इस मौके पर किसानों को पंप सेट के साथ ही दिव्यांग को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल भी बांटा.