झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, उपायुक्त ने दिलाया समस्याएं दूर करने का भरोसा - उपायुक्त ने सुनी फरियाद

देवघर प्रखंड में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय सहित जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Sarkar aapke dwar programme, 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम
पंप सेट बांटते अधिकारी

By

Published : Feb 5, 2020, 5:27 PM IST

देवघर: जिले के देवघर प्रखंड में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जहां कई समस्याएं लेकर लोग पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय सहित जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने लोगों की फरियाद सुनी और उनकी समस्याएं दूर करने का भरोसा दिलाया.

देखें पूरी खबर

बांटे गए पंप सेट और ट्राई साइकिल
कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. इसके साथ ही उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम मे सभी विभागों का स्टॉल लगया गया है. जहां अपनी-अपनी समस्या को लेकर आवेदन जमा करें ओर सत्यापन के बाद जल्द ही लोगों को लाभ दिया जायेगा. इस मौके पर किसानों को पंप सेट के साथ ही दिव्यांग को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल भी बांटा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के सदस्यता अभियान से मुश्किल में बंधु और प्रदीप, जानिए उनके पार्टी में आने पर क्या होगा असर

लाभुकों की बढ़ रही उम्मीदें
बहरहाल, देवघर प्रखंड में लगाए गए 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में उपायुक्त ने यह भी कहा है कि सरकार से ओर भी कोटा मिलने की संभावना है जिसे लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से सभी राशन कार्ड और पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निष्पादन करें जिससे लाभुकों में उम्मीद बढ़ते देखा जा रह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details