झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर "सलाम भारत" कार्यक्रम, देश के महापुरूषों से अवगत हुए शहरवासी - अखंड भारत

देवघर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर "सलाम भारत" कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर देश के महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों से अवगत हुए. इस कार्यक्रम में अखंड भारत की कल्पना को साकार करने वाले आचार्य चाणक्य समेत सम्राट अशोक से लेकर तमाम राजाओं-महाराजाओं, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से लेकर तमाम वीर सपूतों और वीरांगनाओं का जीवंत चित्रण किया गया.

Salute India program on the eve of Republic Day in Deoghar
झारखंड के महापुरुष

By

Published : Jan 26, 2020, 9:41 AM IST

देवघर: जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूं तो राज्यभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन देवघर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम "सलाम भारत" ने न सिर्फ जिले वासियों के दिलो-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी.

देखें पूरी खबर

देश भक्ति से ओत-प्रोत आजादी की लड़ाई में खुद को झोंक देने वाले महापुरुषों वीरांगनाओं स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के मतवालों का जीवंत मंचन कर तमाम दर्शकों की आंखों के सामने फिर उसी तस्वीर को जिंदा कर दिया. इस कार्यक्रम में अखंड भारत की कल्पना को साकार करने वाले आचार्य चाणक्य समेत सम्राट अशोक से लेकर तमाम राजाओं महाराजाओं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से लेकर तमाम वीर सपूतों और वीरांगनाओं का जीवंत चित्रण किया गया.

महापुरूष

ये भी देखें-प्रदीप यादव के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं तेज, कहा- एक सप्ताह में राजनीतिक भविष्य करुंगा साफ

मंच पर उसी भेष-भूषा और तेज के साथ जब कलाकार एक-एक कर उपस्थित हो रहे थे, उस वक्त पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. बहरहाल, देवघर में इस तरह की आयोजन की शुरुआत भले ही पहली दफे किया गया हो लेकिन एक बात तो साफ ही हो चला है कि आने वाले समय मे देश के भविष्य अपने पूर्वजों के गाथाओं से वंचित नही रहेंगे.

कई महापुरुष

ABOUT THE AUTHOR

...view details