झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के पैक्सों में धान की खरीद शुरू, बिचौलियों का खेल खत्म

देवघर के पैक्सों में धान की खरीद शुरू हो गई (Sale Of Paddy Started In Paमs Of Deoghar) है. जिले के किसान अपने नजदीकी पैक्स पहुंचकर धान की बिक्री कर रहे हैं. प्रति क्विंटल 2050 रुपए की दर से किसानों को राशि का भुगतान किया जा रहा है.

Sale Of Paddy Started In Packs Of Deoghar
Sale Of Paddy Started In Packs Of Deoghar

By

Published : Dec 19, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 2:27 PM IST

देवघरः जिले में संचालित पैक्सों में धान की खरीदारी शुरू हो गई (Sale Of Paddy Started In Paमs Of Deoghar) है. जिले के सभी 10 प्रखंडों के किसान पैक्स के माध्यम से अपने धान की बिक्री कर रहे हैं. बता दें कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर पैक्स के खुल जाने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. साथ ही किसानों को उनकी फसल की वाजिब कीमत भी मिल रही है.

ये भी पढे़ं-देवघर के किसान इजराइल से ट्रेनिंग लेकर कर रहे हैं स्ट्रॉबेरी की खेती, हो रही अच्छी कमाई

किसानों को 2050 रुपए प्रति क्विंटल की दर से हो रहा भुगतानःपैक्सों में इस बार किसानों को 2050 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है. इस बाबत डीएसओ अमित कुमार ने बताया कि धान खरीद को लेकर सरकार से निर्देश मिला है. गुरुवार से धान की खरीदारी शुरू हो गई है. धान की खरीदारी के बाद उसकी ऑनलाइन इंट्री की जा रही है. किसानों को धान के एवज में राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. इस बार 2050 रुपए प्रति क्विंटल धान का दर तय हुआ है.

एक किसान से अधिकतम 200 क्विंंटल धान लिया जाएगाःवहीं सरकार ने एक किसान से अधिकतम 200 क्विंटल धान खरीदने की स्वीकृति दी है. वहीं कई प्रखंडों से यह सूचना मिल रही है कि बारिश कम होने के कारण धान की उपज कम हुई है और किसान अपने खाने के लिए अनाज रखने के बाद ही बिक्री करेंगे.

जिले के 25 पैक्स में 220000 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्यः जिले में कुल 25 पैक्सों में 220000 क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. जिस किसान ने धान की बिक्री को लेकर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वो आसानी से किसान बाजार ऐप व उपार्जन पोर्टल पर अपनी जमीन संबंधी जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करा (Registration For Sale Of Paddy) सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

किसानों के हो रही है धान बेचने में सहूलियतःबिचौलिया सिस्टम खत्म कर किसानों को उनकी फसल की बाजार से ज्यादा कीमत दिलाने को लेकर यह एक महत्वकांक्षी योजना है. पैक्सों में धान खरीदारी शुरू हो जाने से किसानों को अपना धान बेचने में सुविधा हो रही है और उचित दाम पर आसानी से धान की बिक्री कर सकते हैं.

Last Updated : Dec 19, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details