देवघर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है. लेकिन अचानक से इन चीजों की मांग बढ़ जाने पर अब इसकी उपलब्धता सीमित हो गई है. मास्क की कमी को दूर करने के लिए देवघर जिला प्रशासन ने अब झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत कार्यरत सखी मंडलों को मास्क बनाने का जिम्मा सौंपा गया है.
महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करती हुई अपने घरों में मास्क बना रही हैं. सखी मंडल की इन महिलाओं के जरिए प्रतिदिन लगभग 2000 मास्क का निर्माण किया जा रहा है. इससे मास्क की कमी को पूरा तो किया ही जा रहा है, साथ ही महिलाओं को अपने घर बैठे अच्छी कमाई भी हो रही है.