झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रत्याशियों से बड़ी होती है पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका, जीत दिलाने में इनकी मेहनत लाती है रंग

देवघर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव होने है. चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर अपनी पार्टी को जीत दिलाने में लगे हैं.

By

Published : May 13, 2019, 7:24 PM IST

पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका

देवघरः लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का मतदान संथाल परगना में 19 मई को होना है. जहां गोड्डा लोकसभा में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में होंगे. इस चिलचिलाती गर्मी में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते बन रहा है. चाहे बूथ कमिटी हो, चुनावी सभा हो या पार्टी का चिन्ह दिखा कर मतदाताओं से वोट की अपील करना हो. हर जगह कार्यकर्ता दिन रात मेहनत में लगे हैं.

पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका

प्रत्याशी अपनी वोट की अपील करते शहर से गांव तक जनसंपर्क कर रहे है. वहीं, कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभी बूथ कमिटी बनाने से लेकर बूथ की सामग्री बूथ तक पहुंचाने के साथ प्रत्याशियों के सभी सभाओं में भीड़ इक्कठा करना मतदाताओं को अपनी प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह बताने सहित मतदान देने की अपील करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में वोटिंग की यह तस्वीरें, बयां करती हैं लोकतंत्र की मजबूती

बहरहाल, चुनावी सरगर्मी में कार्यकर्ताओं की भूमिका प्रत्याशियों को चुनाव जीताने में अहम होती है. बात करें गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की तो यहां दो प्रत्याशी निशिकांत दुबे और महागठबंधन से प्रदीप यादव के बीच टक्कर है. अब देखना है की इस लोकतंत्र के महापर्व में कार्यकर्ताओं का उत्साह कितना रंग लाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details