झारखंड

jharkhand

By

Published : May 31, 2022, 6:31 PM IST

Updated : May 31, 2022, 7:17 PM IST

ETV Bharat / state

देवघर एसबीआई से 16 लाख का डाका, पांच लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

देवघर में डकैती का मामला सामने आया है. देवघर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में डकैतों ने धावा बोल दिया. पांच लुटेरों ने 16 लाख रुपये लूट लिए.

देवघर में डकैती का मामला

देवघर: देवघर में डकैती का मामला सामने आया है. देवघर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में डकैतों ने धावा बोल दिया. देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरसा प्रखंड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में पांच लुटेरों ने धावा बोल दिया और 16 लाख रुपये लूट लिए.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में पिस्टल के बल पर बैंक में लूट, जाते समय बदमाशों ने उड़ाए 10 और 20 के नोट

देवघर में अपराधियों का दुस्साहस लगातार जारी है. ताजा मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा की है. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के दम पर दिनदहाड़े 16 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. घटना उस समय हुई जब कैश वैन मोटी रकम बैंक में जमाकर लौटी. लुटेरे ने हेलमेट और मास्क पहन रखा था. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लूट की घटना की सूचना पर मोहनपुर थाना पुलिस सबसे पहले बैंक पहुंची और छानबीन शुरू की.

देवघर एसपी का बयान

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से लुटेरों की पहचान और गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहन एवं संदिग्धों की गहन जांच की जा रही है.

Last Updated : May 31, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details