देवघर: जिले के जसीडीह में वीके कैंपस के अंदर दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल पैदा हो गया है.
देवघरः अधिवक्ता के घर दिनदहाड़े लाखों की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - देवघर न्यूज
देवघर में दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की वारदात के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल पैदा हो गया है.
जानकारी के अनुसार, वकील शिवनंदन प्रसाद के घर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित ने बताया कि सुबह जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, 5 की संख्या में हथियारबंद बदमाश मारपीट करते हुए घर में दाखिल हो गए. उनको रस्सी से बांध दिया और घर में रखे 50 हजार नकदी समेत लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए.
वहीं, जानकारी मिलने पर मामले की जांच में जुटी पुलिस लूट की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. पुलिस तमाम कड़ियों को खंगालने रही है. वहीं, एक तरफ पुलिस जहां लुटेरों का सुराग तलाशने में जुटी है. वही, दिनदहाड़े किए गए इस संगीन वारदात ने खाकी के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है.