झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः शराब की दुकान में लूट, बंदूक की नोक लूटे 1.5 लाख रुपए - liquor store

देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान को लुटेरों ने लूट लिया. इन लुटेरों ने बंदूक की नोक पर दुकानदार से 1.5 लाख रूपए लिए और फरार हो गए.

शराब की दुकान में लुटेरों ने बंदूक की नोक पर की चोरी

By

Published : Aug 19, 2019, 1:12 PM IST

देवघर: जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के सत्संग भिरखीबाद मुख्य सड़क पर विदेशी शराब की दुकान में लूट हुई. देर रात 9 हथियारबंद लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इन लुटेरों ने दुकानदारों से बंदूक की नोक पर 1.5 लाख रूपए लूट लिए.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद शराब दुकानदारों का कहना है कि तीन मोटरसाइकिल से 9 अपराधी दुकान पर आ धमके. अपराधियों ने दुकान के दरवाजे पर धक्का मारा और दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस आए. इन लुटेरों ने पिस्टल निकाली और हमें डराने लगे. साथ ही इन लोगों ने माथे पर पिस्टल सटा कर दुकान में मौजूद रूपए निकालने को कहा. उस समय दुकान में तकरीबन 1.5 लाख रूपए मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-रांची: ADG ने लिखी पायथन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पर किताब, राज्यपाल ने किया विमोचन

इन लुटेरों ने 1.5 लाख रूपए की राशि बैग में भरे और फरार हो गए. जब दुकानदार ने हल्ला किया तो आसपास के लोगों का जमावड़ा हो गया और लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details