देवघर: जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के सत्संग भिरखीबाद मुख्य सड़क पर विदेशी शराब की दुकान में लूट हुई. देर रात 9 हथियारबंद लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इन लुटेरों ने दुकानदारों से बंदूक की नोक पर 1.5 लाख रूपए लूट लिए.
घटना के बाद शराब दुकानदारों का कहना है कि तीन मोटरसाइकिल से 9 अपराधी दुकान पर आ धमके. अपराधियों ने दुकान के दरवाजे पर धक्का मारा और दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस आए. इन लुटेरों ने पिस्टल निकाली और हमें डराने लगे. साथ ही इन लोगों ने माथे पर पिस्टल सटा कर दुकान में मौजूद रूपए निकालने को कहा. उस समय दुकान में तकरीबन 1.5 लाख रूपए मौजूद थे.