झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर RJD ने फूंका पीएम का पुतला, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - rjd protested in deoghar

देवघर में आरजेडी ने डीजल-पेट्रोल में हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध में रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

RJD blows PM effigy in Deoghar
देवघर में पीएम का पुतला फूंका

By

Published : Jun 28, 2020, 6:09 PM IST

देवघर: जिले में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय टावर चौक पर डीजल-पेट्रोल में हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. आरजेडी के जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की अध्यक्षता में दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ टावर चौक पर पहले वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ डीजल-पेट्रोल में हुई वृद्धि को कम करने को लेकर नारेबाजी की गई. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है.

राष्ट्रीय जनता दल के देवघर जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की मानें तो डीजल-पेट्रोल में हुई मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई चरम पर है. किसान परेशान हैं, व्यवसाय में भी लोगों के जन जीवन पर असर पड़ रहा है. इसके लिए वह सरकार से मांग करते हैं कि डीजल और पेट्रोल में हुई वृद्धि को वापस करें अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि बीते 21 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत तेजी से बढ़ी और इन दिनों पेट्रोल की कीमत में 9.12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दाम 11.01 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं. हालांकि तेल की कीमतों की उछाल पर रविवार को ब्रेक लगा. रविवार को एक भी पैसे की बढ़ोतरी नहीं कर आम आदमी को थोड़ी राहत दी.

ये भी पढ़ें: साहिबगंजः अपह्रत व्यवसायी अरुण साह का खेत में मिला शव, अपराधियों ने 30 लाख की मांगी थी फिरौती

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर पूरे देश में आरजेडी और कांग्रेस प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में 25 जून को साइकिल पर सवार होकर मार्च किया और रस्सी से ट्रैक्टर खींचा था. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही कांग्रेस उसी दिन सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइज हाइक’ अभियान भी चलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details