झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Trikut Pahar Ropeway Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 22 लोग को निकाला - आपदा प्रबंधन के सचिव अमिताभ कौशल

देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसा (Trikut Pahar Ropeway Accident) के बाद शासन प्रशासन रेस है. इसी कड़ी में हादसे का जायजा लेने एडीजी आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन के सचिव अमिताभ कौशल मौके पर पहुंचे. इधर डीआईजी संथाल परगना रेंज लगातार इलाके में कैंप कर रहे हैं.

Rescue operation continues in Trikut pahar ropeway accident In Deoghar
देवघर

By

Published : Apr 11, 2022, 5:33 PM IST

देवघरः त्रिकूट रोपवे हादसा में (Trikut Pahar Ropeway Accident) रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 22 लोगों को ट्रॉली से नीचे उतारा जा चुका है. बाकी लोगों को रोपवे से उतारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन की निगरानी में इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है. एयरफोर्स, एनडीआरएफ की टीम के साथ साथ स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Live Updates: Trikut Ropeway Accident, 22 लोगों को रोपवे से उतारा, रेस्क्यू जारी

इस मिशन में अब तक 22 लोगों को रोपवे से नीचे उतारा जा चुका है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू हो नहीं पा रहा है, लोग हवा में ही लटके हुए हैं. हवा में अभी भी 8 ट्रॉली में 32 लोग लटके हुए हैं. उन्हें फंसे हुए लगभग 18 घंटे हो चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन ने एक महिला के मौत की पुष्टि की है. डीआईजी संथाल परगना रेंज सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि काम व्यापक तौर पर किया जा रहा है.

डीआईजी संथाल परगना रेंज सुदर्शन प्रसाद मंडल से खास बातचीत

ये हादसा रविवार को हुआ था. घटना को लेकर बताया गया है कि देवघर के त्रिकुट पहाड़ में संचालित रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गयी. दो-तीन ट्रॉली के आपस में टकराने की वजह से ऊपर की ट्रॉलियां भी हिलने लगीं. इस वजह से वो भी पत्थरों में जाकर टकरा गए, जिस वजह से हादसा हुआ है. हादसे के बाद रोपवे का संचालन बंद हो गया लोग हवा में झूलते रह गए. मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिकुट रोपवे की ट्रॉली आपस में टकराने से लगभग आधा दर्जन व्यक्ति को चोटें आई हैं. इस हादसे में घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. रामनवमी को लेकर यहां पूजा करने और घूमने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details