झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः बाबा मंदिर में मरम्मत कार्य प्रारंभ, कमेटी के निर्देशों का इंतजार - बाबा धाम में कपाट बंद

देवघर के बाबा धाम में दर्शनों के लिए सरकार की तरफ से नियुक्त कमेटी के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल मंदिर में रंगरोगन और मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है.

बाबा धाम
बाबा धाम

By

Published : Aug 13, 2020, 4:35 PM IST

देवघरः बाबा मंदिर में भादो माह में श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में दर्शन और पूजा की व्यवस्था करने की संभावना तलाशने के लिए सरकार के स्तर से एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक कमेटी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है.

बाबा मंदिर में मरम्मत कार्य प्रारंभ.

हालांकि देवघर जिला प्रशाशन और मंदिर प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम विशाल सागर ने बताया कि सरकार से जैसा निर्देश आएगा उसी के अनुरूप आम श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्ट: रांची के पहाड़ी मंदिर में जारी रहेगा ऑनलाइन दर्शन, विदेशी श्रद्धालु भी कर रहे पूजा

मंदिर प्रभारी ने कहा कि इस बीच खाली समय का सदुपयोग करते हुए मंदिर में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.फिलहाल बाबा मंदिर के संस्कार मंडप में मरम्मत और फुट ओवर ब्रिज का मरम्मत के साथ रंगरोगन कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details