देवघर:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को साल 2020-21 का आम बजट पेश करेंगी. इसको लेकर केंद्र सरकार जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. इस बजट में आम जनता के साथ-साथ बड़े उद्योगपतियों की उम्मीद केंद्र सरकार से जुड़ी हुई है. इसको लेकर देवघर की जनता ने भी अपनी राय दी है.
आम बजट-2020-21 से देश की जनता को काफी उम्मीद है. केंद्रीय बजट को लेकर देशभर की जनता से पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी राय मांगी है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम देवघर के विभिन्न क्षेत्रों की जनता से इस केंद्रीय बजट को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की है. देवघर धार्मिक नगरी के साथ-साथ एक पर्यटकस्थल भी है. जहां, रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में अब यहां एयरपोर्ट का भी निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है. साथ ही सबसे बड़ा स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एम्स का भी निर्माण हो रहा है.