झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय आम बजट 2020-21 से जनता को काफी उम्मीदें, देवघरवासियों ने दी अपनी राय - budget News in Hindi

केंद्र सरकार की आम बजट 2020-21 आगामी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बजट से आम जनता के साथ-साथ बड़े-बड़े उद्योगपतियों को कई उम्मीदें हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने देवघर की जनता से बजट को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की है.

public opinion for union budget 2020-21 in deoghar
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 27, 2020, 9:18 PM IST

देवघर:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को साल 2020-21 का आम बजट पेश करेंगी. इसको लेकर केंद्र सरकार जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. इस बजट में आम जनता के साथ-साथ बड़े उद्योगपतियों की उम्मीद केंद्र सरकार से जुड़ी हुई है. इसको लेकर देवघर की जनता ने भी अपनी राय दी है.

आम बजट पर जनता की राय

आम बजट-2020-21 से देश की जनता को काफी उम्मीद है. केंद्रीय बजट को लेकर देशभर की जनता से पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी राय मांगी है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम देवघर के विभिन्न क्षेत्रों की जनता से इस केंद्रीय बजट को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की है. देवघर धार्मिक नगरी के साथ-साथ एक पर्यटकस्थल भी है. जहां, रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में अब यहां एयरपोर्ट का भी निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है. साथ ही सबसे बड़ा स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एम्स का भी निर्माण हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के सूचना आयोग में मिलती है तारीख पर तारीख, सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर ने ईटीवी भारत से की बेबाक बातचीत

केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो इन दिनों देवघर में तेज गति से चल रहा है. जिसका लाभ यहां की जनता के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को मिलेगी. ऐसे में केंद्र सरकार की आम बजट 2020 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत की टीम ने अलग-अलग क्षेत्र की लोगों से बात की है. जहां लोगों ने उद्योग धंधे, टैक्सटाइल, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार जैसी समस्याओं को लेकर सरकार से उम्मीदें लगाई हैं. बहरहाल, केंद्र सरकार की आम बजट-2020 सरकार जनता के प्रति कितना गंभीरता दिखाती है और जनता के अपेक्षाओं के प्रति कितना खरा उतरती है, यह तो आम बजट ही तय करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details