देवघरः मधुपुर उपचुनाव में आज भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पर्चा दाखिल करते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई. वहीं आज भाजपा द्वारा शेखपुरा मैदान में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में जनसभा की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी,गोड्डा सांसद निशिकान्त दुबे, सांसद कोडरमा अन्नपूर्णा देवी, दुमका सांसद सुनील सोरेन, सारठ विधायक रणधीर सिंह,राजमहल विधायक अनंत ओझा,देवघर विधायक सह जिला अध्यक्ष नारायण दास,केदार हाजरा,पूर्व मंत्री लुइस मरांडी,चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी सहित कई नेता मौजूद रहे.
मधुपुर उपचुनाव में भाजपा की जनसभा. यह भी पढ़ेंःमधुपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने भरा पर्चा
किसने क्या कहा
भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने के अपील के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस दिन मधुपुर विधानसभा से गंगा नारायण सिंह की जीत होगी. उसी दिन मुख्यमंत्री पर जो बलात्कार का आरोप है जो हाईकोर्ट मुम्बई में चल रहा है उस मामले में जेल होगी और खत्म हो जाएगा.
आज मेरे और मेरे परिवार के ऊपर 22 मामले दर्ज किए गए है और पूरी झारखंड सरकार मेरे पीछे पड़ा है. मुझे विकास चाहिए और विकास के लिए मुझे गंगा चाहिए. अगर 2 मई को गंगा को विधायक बना दिया तो 10 मई को मैं बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बना दूंगा.
राज्य की दशा और दिशा को तय करने वाला चुनाव
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अपने अभिभाषण में हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मधुपुर उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नही है. यह चुनाव राज्य की दशा और दिशा को तय करने वाली चुनाव है. यह चुनाव झारखंड की तकदीर बदलने वाला चुनाव है.
यह चुनाव तुष्टिकरण के खिलाफ लड़ाई का संघर्ष के खिलाफ बिगुल फूंकने वाला चुनाव है. विकास के प्रतीक के रूप में भारतीय जनता पार्टी और विनाश के प्रतीक झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ चुनाव लड़ा जाएगा.
शिबू सोरेन तमाड़ से हारे थे
भाजपा दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में हम लोगों के सामने एक मंत्री को रखा है. और शायद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यह भूल गए की उनके पिता शिबू सोरेन भी मुख्यमंत्री थे और तमाड़ विधानसभा से चुनाव लड़े और एक गरीब किसान के बेटा ने चुनाव लड़ा और हरा दिया. उसी प्रकार से गंगा नारायण सिंह के पक्ष में वोट करके उसी दिन को दोहराने की अपील की.
बहरहाल,मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में आज भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद जहां दर्जनों भाजपा के दिग्गज नेता मंचासीन थे तो भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे.
ऐसे में मधुपुर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और प्रत्याशी अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुट गए है. वहीं जनता अब अपना आशीर्वाद किसकी झोली में देती है यह देखना दिलचस्प होगा.